कौशाम्बी, अगस्त 23 -- जिला मुख्यालय में अतिक्रमण के खिलाफ तीन दिन से लगातार अभियान चल रहा है। शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पालिका के कर्मचारियों और पटरी दुकानदारों के बीच कहासुनी हो गई। इसी बीच आरोप है कि कर्मचारियों पर हमला बोल दिया गया। दो कर्मचारियों को बेरहमी से पीटा गया। इससे नाराज ईओ ने सभी ठेला, रेहड़ी पटरी वालों का सामान उठवा लिया। इस मामले में पीड़ित कर्मी की ओर से चार नामजद व दर्जनों अज्ञात लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जिला प्रशासन की ओर से लगातार जिला मुख्यालय में लोगों को बताया जा रहा था कि सड़क की पटरी, नाली, नाला से अपना कब्जा हटा लें। रेहड़ी, पटरी व ठेला वालों को सचेत किया जा रहा था कि वह पटरी पर दुकान नहीं लगाएंगे। इसके लिए बाकायदा नगर पालिका की ओर से दुकान लगाने के लिए एक मानक भी बता दिया गया था। इससे चौरा...