रामपुर, अगस्त 28 -- रामपुर। शहर मुफ्ती मौलाना मेहबूब अली का अमेरिका में इंतकाल हो गया है। इस खबर से पूरे शहर में गम का माहौल है। लोग उनकी दीनी व तालीमी सेवाओं को याद कर रहे हैं। शहर जामा मस्जिद इमाम मौलाना फैजान खां ने बताया कि उनका जनाजा शुक्रवार तक रामपुर आ सकता। मुफ्ती मेहबूब अली का जन्म 1930 में शहर के मोहल्ला अंगूरी बाग स्थित हाफिज अमजद अली के घर हुआ था। उन्होंने मदरसा अनवारुल उलूम में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की और कुरान मजीद हिफ्ज किया। वर्ष 1955 में मदरसा आलिया से तालीम से फारिग हुए। 1948 से 1954 तक खतीब-ए-आजम मौलाना शाह वजीहुद्दीन अहमद खां कादरी मुजद्ददी के मार्गदर्शन में अरबी की शिक्षा पूरी की। 1955 में ही मदरसा जामे-उल- उलूम फुरकानिया में शिक्षक बने और तरक्की करते हुए प्रिंसिपल के पद तक पहुंचे। 1998 में मदरसा बोर्ड की नौकरी से ...