फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 27 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। क्या आपको पता है कि फर्रुखाबाद जनपद में जन्म लेने वाले 0 से 5 साल तक के बच्चों में 38.64 फीसदी बच्चे बौने हैं। उनकी ऊंचाई और माप मानकों से कम पायी गयी है। बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से कराये गये सर्वे में यह हकीकत निकलकर सामने आयी है। सबसे कम बच्चे शहर परियोजना में तो सबसे अधिक बच्चे नवाबगंज ब्लाक में बौने पाये गये हैं। पांच साल तक की आयु वर्ग में कम वजन वाले बच्चों की संख्या भी शामिल है। इस तरह की स्थिति कुपोषण का शिकार बच्चों में पायी जाती है। जन्म के समय बच्चों की लंबाई 46 सेंटीमीटर और ढाई किलो वजन होना चाहिए। मगर जनपद में ऐसे बच्चों की संख्या अधिक है जिनका न तो वजन ही मापन के अनुसार हैऔर न ही लंबाई है। ऐसे में जनपद में 38.64 फीसदी बच्चे नाटे श्रेणी में पाये गये हैं। 1 लाख 57 ह...