हाथरस, दिसम्बर 22 -- हाथरस। शहर के गिर्राज कॉलोनी निवासी हींग कारोबारी की बेटी जनपद की बेटी मानवी बंसल ने एम्स नई दिल्ली जैसे देश के सर्वोच्च चिकित्सा संस्थान में नेत्र रोग (ऑफ्थैल्मोलॉजी) के पीजी रेजिडेंट्स की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल के लिए चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि पूरे जनपद में खुशी और गर्व का माहौल है। मानवी बंसल शहर के गिर्राज कालोनी की निवासी हैं और उनके पिता राजकुमार अग्रवाल हींग के प्रतिष्ठित कारोबारी हैं। वही माता सोनल अग्रवाल सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहती हैं। मानवी की प्रारंभिक शिक्षा डीपीएस अलीगढ़ से हुई। इसके बाद उन्होंने एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान भी मानवी की गिनती मेधावी छात्रों में रही। वर्ष 2023 में मानवी का...