श्रीनगर, जुलाई 13 -- भागीरथी कला संगम संस्था की मासिक बैठक रविवार को कल्यानेश्वर धर्मशाला में आहूत की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बर्थवाल ने बताया कि बैठक में नगर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया है। कहा कि रविवार को नगर क्षेत्र म़ें स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। शहर को स्वच्छ बनाने को लेकर उन्होंने जनता से सहयोग की अपील कर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाने की बात कही। बताया कि संस्था द्वारा जो भी पौधों का रोपण किया जायेगा, उसकी लगातार देखभाल की जायेगी। बैठक में भगत सिंह बिष्ट, दीनबंधु सिंह चौहान, हरेंद्र तोमर, केएल नौटियाल, प्रमोद नौडियाल, रवि पुरी, संजय कोठारी, मुकेश नौटियाल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...