मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मझौली खेतल विकास मंच की ओर से गोबरसही आनंद नगर स्थित एक सभागार में रविवार को विधानसभा चुनाव में जनभागीदारी को लेकर सर्व समाज की बैठक हुई। अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने की। इसमें पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने मुजफ्फरपुर शहर को विकसित और सुंदर बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी लोगों से एकजुट होकर जनसमर्थन देने की अपील की। पूर्व मंत्री ने कहा कि नगर विकास मंत्री के कार्यकाल में नगर निगम को 2600 करोड़ दिया गया, जिसका बंदरबाट कर दिया गया और शहर को सुंदर, विकसित का संकल्प अधूरा रह गया। संचालन पूर्व रेलवे अधिकारी जेपी त्रिवेदी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन वार्ड सदस्य राजेश नारायण तिवारी ने दिया। बैठक में पूर्व प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, रिटायर्ड...