छपरा, अगस्त 29 -- प्रत्येक वार्ड को मिलेंगी लगभग 50 लाइट छपरा, एक संवाददाता। शहर से अंधेरा छंटने की उम्मीद जग गई है। नगर प्रशासन ने स्ट्रीट लाइट लगाने की कवायद तेज कर दी है। जल्द ही शहर में 2221 स्ट्रीट लाइट लगायी जाएंगी। उक्त लाइट पर लगभग एक करोड़ 90 लाख रुपए खर्च होंगे। नगर निगम की ओर से स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए टेंडर भी निकाला जा चुका है। टेंडर खुलने व निविदा प्राप्त करने वाले संवेदक से जल्द ही एग्रीमेंट करा कर लाइट लगाने का प्रयास किया जाएगा। मालूम हो कि शहर के खंभों पर कई माह से स्ट्रीट लाइट खराब है । शाम ढलने के बाद शहर में लोग अंधेरे में चलने पर मजबूर हैं। सबसे अधिक समस्या महिलाएं व ग्रामीण इलाकों से काम के लिए आये लोगों की हो रही है। निगम क्षेत्र के 30 से 40% इलाकों की गली - सड़कों पर अंधेरा छाया हुआ है। जिस पथ पर स्ट्रीट लाइट खराब...