हरिद्वार, दिसम्बर 25 -- शहर के करीब 30 हजार लोग गुरुवार को पानी की किल्लत से जूझते नजर आए। दिनभर सप्लाई बाधित रहने के कारण लोगों को वैकल्पिक इंतजाम करना पड़ा। उत्तराखंड जल संस्थान ने निकुंज विहार क्षेत्र में जर्जर पाइपलाइन बदलकर नई लाइन को इंटरकनेक्ट किया। इसके लिए मुख्य पाइपलाइन की सप्लाई रोकी गई, जिसके चलते सुबह 10 बजे आसपास के पांच पंपिंग स्टेशन बंद कर दिए गए। इस कारण टिबड़ी, शिवलोक कॉलोनी, रानीपुर मोड़, मॉडल कॉलोनी, खन्नानगर, रामनगर, दयानंद नगरी, आर्यनगर, राजीवनगर, पूर्वी नाथ नगर, मीना एन्क्लेव, शंकर आश्रम, बंगाली बस्ती, शास्त्री नगर समेत कई क्षेत्रों में लोग जल संकट से जूझे। इधर, मरम्मत पूरी होने के बाद शाम करीब छह बजे जाकर सप्लाई बहाल हो सकी। जल संस्थान के एसडीओ संजय सैनी ने बताया कि निकुंज विहार में पाइपलाइन की मरम्मत के कारण सप्ला...