आरा, मई 27 -- आरा। निज प्रतिनिधि बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए आज बुधवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर सभी तरह की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। केंद्रों पर मंगलवार को सीट प्लानिंग को अंतिम रूप दिया गया। बता दें कि दो वर्षीय बीएड कोर्स सत्र 2025-27 में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा भोजपुर में 15 केंद्रों पर होगी। इन केंद्रों पर 6870 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 4241 छात्राएं और 2629 छात्र परीक्षार्थी हैं। सभी केंद्रों पर विवि आब्जर्वर के अलावा मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। छात्र-छात्राओं के लिए अलग अलग केंद्र बनाए गये हैं। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय नोडल अधिकारी प्रो केके सिंह ने बताया कि परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश सुबह ...