लखनऊ, अगस्त 29 -- नगर निगम ने एचएएल की सीएसआर निधि से संचालित पार्कों को दिया तोहफा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने जिम का लोकार्पण-शिलान्यास किया लखनऊ, प्रमुख संवाददाता नगर निगम ने एचएएल की सीएसआर निधि से संचालित 100 पार्कों में ओपन जिम की सौगात दी। कुल 12.5 करोड़ रुपये की लागत से संचालित इस परियोजना का शिलान्यास एवं लोकार्पण नगर निगम मुख्यालय के सामने स्थित झंडी पार्क, लालबाग में समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि, लखनऊ स्वास्थ्य और फिटनेस के क्षेत्र में भी पूरे देश के लिए उदाहरण बनेगा। पार्कों में ओपन जिम से आम नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का अवसर मिलेगा। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि यह पहल 'फिट इंडिया मूवमेंट को गति देने का काम करेगी। वहीं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ...