खगडि़या, जनवरी 22 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। नगर परिषद के विभिन्न वार्डो में लगभग 39 लाख की लागत से आधा दर्जन से अधिक विकास योजनाओं का सभापति अर्चना कुमारी ने बुधवार को उद्घाटन किया । नगर परिषद खगड़िया अंतर्गत वार्ड संख्या आठ नवटोलिया में लगभग 25 लाख की लागत से निर्मित कई पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया गया। वहीं वार्ड संख्या 20 में भी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। इस दौरान नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि नगर परिषद की प्राथमिकता केवल निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि जनता की मूलभूत जरूरतों का स्थायी और गुणवत्तापूर्ण समाधान करना है। उन्होंने कहा कि सड़क, नाला, जलनिकासी, साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था जैसी आधारभूत सुविधाएं मजबूत होंगी तभी खगड़िया एक स्वच्छ, सुरक्षित और विकसित नगर के रूप में आगे बढ़ सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि नगर के सभी ...