नोएडा, अक्टूबर 5 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। शहर के सार्थक सोम प्रदेश अंडर-17 बैडमिंटन के चैंपियन बन गए हैं। उन्होंने रविवार को आगरा में खेले गए अपने वर्ग के खिताबी मुकाबले में प्रयागराज के प्रखर को हराया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सार्थक सोम ने प्रखर को सीधे सेटों में करारी शिकस्त की। इस खिलाड़ी ने 21-14, 22-20 से जीत हासिल की। पहले सेट में सार्थक पूरी तरह से प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी पर हावी रहे। हालांकि, दूसरे सेट में प्रखर ने वापसी की, लेकिन सार्थक ने दो अंकों के अंतर से सेट जीतकर खिताब पर कब्जा कर लिया। सार्थक नोएडा स्टेडियम में खेल की बारीकियां सीख रहे हैं। इनके अलावा लड़कियों के अंडर-15 में शहर की अग्रिमा सिंह ने खिताबी जीत हासिल की। उन्होंने आगरा की कुहू को रोमांचक मुकाबले में हराया। पहले सेट में हारने के बावजूद अग्रिमा ने वापसी करते हुए ...