धनबाद, दिसम्बर 13 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता शहर की विकास योजनाओं को लेकर नगर विकास विभाग ने धनबाद नगर निगम ने एरियल सर्वे कराकर उसका फोटो-वीडियो भेजने का निर्देश दिया था। इसी निर्देश पर नगर निगम के इंजीनियरिंग विभाग ने दो ड्रोन मंगवाकर शहर का एरियल सर्वे शुरू कराया। शहर की तस्वीर खींचने के लिए ऊपर उड़ा ड्रोन आसमान से ही लापता हो गया। नगर निगम के इंजीनियर दिनभर ड्रोन को ढूंढ़ने में परेशान रहे। शुक्रवार को दिन के 11 बजे प्रभातम मॉल के पास से एक ड्रोन उड़ाया गया। थोड़ा ऊंचा जाकर वह तस्वीर फोटो खींच रहा था लेकिन अचानक वह ऊपर से ही दिशा भटकते हुए दूर जाकर नजरों से ओझल हो गया। नगर निगम के इंजीनियर उसे ढूंढ़ने के लिए प्रभातम मॉल के पीछे के मोहल्ले में पहुंचे लेकिन ड्रोन नहीं मिल पाया। संभवत: ड्रोन की बैटरी डाउन हो गई और वह रिमोट के रडार से बाहर...