बरेली, जून 7 -- शहर के सभी 25 बिजलीघरों पर 33 केवी की डबल लाइन होगी। सुभाषनगर, किला, हरुनगला, डीडीपुरम, डेलापीर विद्युत उपकेंद्र पर इसका काम शुरु हो चुका है। जबकि मढ़ीनाथ उपकेंद्र पर डबल सर्किट लाइन हो चुकी है। इन उपकेंद्रों पर काम पूरा होने के बाद शहर के सभी विद्युत उपकेंद्रों पर डबल सर्किट लाइन डालने का काम आरडीएसएस योजना के तहत किया जाएगा। डबल सर्किट लाइन होने से एक में फॉल्ट होने पर दूसरी को चालू कर तुरंत बिजली आपूर्ति शुरु कर दी जाएगी। नगरीय क्षेत्र में लागू वर्टिकल व्यवस्था के तहत ढ़ाई लाख के करीब उपभोक्ताओं को शहर के 25 विद्युत उपकेंद्रों से विद्युत आपूर्ति होती है। इन उपकेंद्रों को सिविल लाइंस, परसाखेड़ा, बालीपुर, दोहना व करगैना स्थित 220 न्यू ट्रांसमिशन से आपूर्ति की व्यवस्था है। वर्तमान में जर्जर और खस्ताहाल कुछ लाइन हो चुकी हैं...