जहानाबाद, अगस्त 26 -- श्री मां दुर्गा पूजा समन्वय समिति की बैठक में पूजा हर्षोल्लास संपन्न कराने का निर्णय जहानाबाद, निज संवाददाता। शहर के वार्ड नंबर 18 के नया टोला बजरंगबली परिसर में श्री मां दुर्गा पूजा समिति कि समन्वय समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता समन्वय समिति के अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने की। बैठक में सभी नगर पूजा समिति के सहमति से निर्णय लिया गया कि पूजा हर्षोउल्लास धूम धाम से सम्पन्न किया जाएगा एवं मां का विसर्जन पुराने एवं परंपरागत रूट से ही दक्षिणी तालाब में किया जाएगा। इसके लिए समन्वय समिति जिला प्रशासन से जल्द मिलेगा। शहर के सभी बंद लाइट और हाईमास्ट लाइट को चालू किया जाए, सभी पूजा समिति को जो भी कठिनाइयां है उसको जिला प्रशासन के सहयोग से समाधान निकाला जाएगा। खासकर बिजली के तार 11 केवी और एलटी 440 वोल्ट के तार जो काफी नीचा है, उस...