सीवान, सितम्बर 12 -- सीवान। शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम उम्मीद के मुताबिक तेजी से आगे नहीं बढ़ पा रहा है। अब तक शहर के सभी घरों में स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जा सके हैं। वर्तमान में सिर्फ नए कनेक्शनों में ही शत प्रतिशत स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जिससे पुराने घरों के उपभोक्ता इस सुविधा से वंचित हैं। वहीं दूसरी ओर, पोस्ट पेड मीटर जलने की स्थिति में भी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, लेकिन यह प्रक्रिया काफी सीमित है। जबकि गांवों में 2025 तक स्मार्ट मीटर लगाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए व्यापक योजना बनाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...