सीवान, जनवरी 13 -- सीवान। शहर के श्रीनगर रेलवे ढाला पर सोमवार की सुबह भीषण जाम लग गया। जाम के कारण आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह करीब साढ़े दस बजे से 11 बजे तक स्थिति इतनी खराब रही कि दोपहिया और चारपहिया वाहन रेंगते नजर आए। बताया जा रहा है कि ढाला के पास दो विपरीत दिशा से आ रही सवारी बसों के आमने-सामने फंस जाने से जाम और विकराल हो गया। देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम में फंसे लोग समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके। जाम को हटाने में ट्रैफिक पुलिस भी बेबस नजर आई। काफी मशक्कत के बाद वाहनों को धीरे-धीरे निकाला जा सका, तब जाकर यातायात सामान्य हुआ। स्थानीय लोगों ने इस ढाला पर आए दिन लगने वाले जाम को लेकर प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...