मुजफ्फरपुर, जनवरी 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अखंड भारत पुरोहित महासभा की ओर से सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार और धार्मिक चेतना को मजबूत करने के उद्देश्य से सनातन तीर्थाटन यात्रा की तिथि में बदलाव किया है। यात्रा के तहत शहर के श्रद्धालु पांच की जगह अब 30 जनवरी को नैमिषारण्य धाम रवाना होंगे। महासभा के राष्ट्रीय संयोजक हरिशंकर पाठक ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए तिथि बढ़ाई गई है। तीर्थ यात्रा नौ दिनों तक चलेगी। यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को अपने सनातन संस्कारों, धार्मिक परंपराओं और प्राचीन मठ-मंदिरों से रूबरू कराना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...