अयोध्या, नवम्बर 12 -- अयोध्या। शहरी क्षेत्र में बिजली कटौती का दौर बुधवार को विभिन्न विद्युत उपकेन्द्र क्षेत्र में दिन भर चला। नियावां विद्युत उपकेन्द्र क्षेत्र अन्तर्गत 11 केवी नियावा फीडर की विद्युत आपूर्ति पूर्वाह्न पौने 11 बजे करीब एक घंटे के लिए बाधित रही। वहीं अपराह्न 12 बजे तक 11केवी नियावां फीडर की सप्लाई नार्मल हो सकी। शाम करीब सवा पांच बजे शिवपुरी कालोनी की बिजली आपूर्ति आरडीएस कार्य के लिए बंद हुई। करीब आधे घंटे बाद सप्लाई चालू हो सकी। इसी तरह से सिविल लाइन और चौक विद्युत उपकेन्द्र के अलग-अलग क्षेत्रों में अघोषित रूप से बिजली कटौती हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...