प्रयागराज, अगस्त 26 -- प्रयागराज। संगमनगरी को रोजगारपरक शहर बनाने के लिए इंजीनियरों की मदद लेने की पहल की गई है। देश-विदेश में पढ़ाई व नौकरी कर रहे टेक्नोक्रेट बताएंगे कि शहर में ऐसा क्या किया जाए जिससे यहां रोजगार बढ़े और नौकरी के लिए युवाओं को बाहर न जाना पड़े। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने टेक्नोक्रेट से सुझाव मांगे हैं। महापौर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए देश-विदेश में पढ़ाई और नौकरी कर रहे टेक्नोक्रेट से मोबाइल नंबर देने का आग्रह किया है, ताकि उनसे किसी भी वक्त संपर्क किया जा सके। महापौर ने बताया कि कई दशक पहले तक हैदराबाद भी प्रयागराज की तरह था, वहां भी बेरोजगारी थी। वहां के टेक्नोक्रेट की मदद से हैदराबाद में बदलाव हुआ। आज हैदराबाद बाहरी लोगों को नौकरी दे दे रहा है। महापौर के मुताबिक मोबाइल नंबर मिलने के बाद वह सभी से बात...