हापुड़, जुलाई 6 -- नगर पालिका परिषद हापुड़ की मंगलवार या फिर बुधवार को सुबह 11 बजे पालिका सभागर में पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित होगी। इसमें 2024-25 के आय-व्यय पर चर्चा होगी, जबकि वर्ष-2025-26 में होने वाले विकास कार्यो के प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। सौ से ज्यादा प्रस्तावों को बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें शहर के विकास से संबंधित मुद्दे होंगे, जिनपर पालिका के सदस्यों द्वारा चर्चा होगी। बोर्ड की स्वीकृति मिलने के बाद इन्हें पास किया जाएगा। इस बार बोर्ड बैठक में शहर के 41 वार्डो में होने वाले निर्माण कार्यो को प्राथमिकता पर शामिल किया गया है, इसमें प्रत्येक वार्ड से एक से दो निर्माण कार्यो को शामिल किया गया है। जिसमें सड़क, नाली, नाला, पार्क आदि निर्माण कार्य है। यह सभी प्रस्ताव सभासदों ने पालिका के अध...