भभुआ, अगस्त 25 -- (पेज तीन) भभुआ। शहर के वार्ड तीन वीआईपी कालोनी स्थित किराए के मकान में लाखों रुपयों की संपत्ति की चोरी कर ली गई। उक्त मामले में दुर्गावती थाना के कर्णपुरा निवासी उमेश कुमार पांडेय ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि 24 अगस्त को शाम 3:30 बजे चोरों ने मोबाइल, सोने की रिंग, चांदी कर रिंग, 15 हजार कैश, पैन कार्ड, एटीएम सहित अन्य सामान चोरों ने चोरी कर ली। नगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र. महिला बंदी की तबीयत बिगड़ी, पहुंची अस्पताल भभुआ। मंडल कारा में अचानक एक महिला बंदी की सोमवारको तबीयत बिगड़ गई। बंदी 42 वर्षीया सुनीता देवी जय मंगल राम की पत्नी है। सदर अस्पताल पहुंची मंडल कारा की पुलिस ने बताया कि महिला हत्या मामले में बंद है। उसकी मंडल कारा में अचानक तबीयत बिगड़ गई। क...