सीवान, अगस्त 20 -- सीवान। राष्ट्रीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मणिकांत पांडेय के बैंक मैनेजर पिता जयप्रकाश पांडेय के असामायिक निधन से बैंक कर्मियों व मीडिया जगत में शोक है। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बनियापुर, तरैया से अवकाश ग्रहण करने वाले 64 वर्षीय जयप्रकाश पांडेय का अंतिम संस्कार रघुनाथपुर प्रखंड के नरहन घाट पर हुआ। दिवंगत बैंक प्रबंधक अपने पीछे पत्नी आशा पांडेय, पुत्र निशिकांत पांडेय व मणिकांत पांडेय, विवाहित पुत्री रिंकी कुमारी समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके पैतृक आवास महादेवा नई बस्ती पहुंच बड़ी संख्या में बैंक कर्मी, मीडिया कर्मी, राजनीतिक व सामाजिक समेत वर्ग के लोगों ने शोक प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...