दुमका, जनवरी 22 -- दुमका, प्रतिनिधि।दुमका शहर के खुले नाले में गिरकर एक महिला की मौत होने के बावजूद नगर परिषद के पदाधिकारी की नींद अब तक नहीं खुली है। स्थानीय लोगों ने ही सुरक्षा के लिए नाले को हरे पर्दे से ढंक दिया है, पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से पर्याप्त नहीं है। इस दिशा में नगर परिषद की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है। नाले के आसपास घनी आबादी है। उक्त रोड भी काफी व्यस्तम है। सुबह से रात तक वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। बता दें कि मंगलवार को रांची में खुले नाले में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे जख्मी है। इस घटना से पूरे राज्य में खलबली मच गई है। नगर निगम के कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है। वहीं दुमका शहर के कई गली-मुहल्लों में भी बड़े नाले खुले पड़े हुए है। नाले को न तो ढंका गया है और न ही सरक्षा के लिए रेलिंग लगाए गए है। ...