भभुआ, सितम्बर 20 -- छात्राओं को दिएए गए शिक्षा व कॅरियर से जुड़े टिप्स, भविष्य संवारेंगी भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय में परीक्षा, एसाइनमेंट और इंटर्नशिप से संबंधित दो दिवसीय कार्यशाला शनिवार को संपन्न हुई। उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिव कुमार पांडेय ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक रहने और नियमित अभ्यास की आवश्यकता पर जोर दिया। नियोजनालय वाणी विभाग से आमंत्रित अतिथि युवा प्रोफेशनल कुंदन जी ने विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने भविष्य की प्रतिस्पर्धाओं, कॅरियर निर्माण तथा इंटर्नशिप की उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी साझा की। उनका कहना था कि शिक्षा और कौशल के साथ रोजगारोन्मुखी गतिविधियों से जुड़ना समय की मांग है। कार्यशाला में महाविद्यालय के सभी विभागों के विभागा...