लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 22 -- लखीमपुर, संवाददाता। शहर में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़ दिया। चोर घर से नकदी-जेवरात चोरी कर ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। शहर के मोहल्ला शिवकालोनी निवासी रजनीश कुमार मिश्रा ने बताया कि वह 18 दिसंबर 2025 को अपने पूरे परिवार के साथ गांव गए हुए थे। घर पर ताला लगा हुआ था। रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर में घुसे। चोरों ने अलमारी व स्टोर रूम का ताला तोड़कर कीमती जेवरात व नकद रुपये चोरी कर लिए। आसपास के लोगों ने सुबह ताले टूटे देखे तो घटना की सूचना की। जब वह घर पहुंचे तो मेन गेट के साथ ही सभी कमरों के ताले टूटे मिले। कमरों में रखा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अलमारी और स्टोर रूम से नगदी और कीमती जेवर गायब थे। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण किया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर ...