हाथरस, दिसम्बर 28 -- हाथरस। सर्दी का असर बिजली लाइनों पर भी पडने लगा है। रविवार की सुबह चार बजे के शहर के टॉप रोड पर नवीपुर गिजरौली बिजलीघर को जोड़ने वाली 33 केवीए की लाइन में फॉल्ट हो गया। इस कारण करीब पंद्रह घंटे तक शहर के कई इलाकों में बिजली गुल रही।बिना बिजली के लोगों को पीने के पानी तक के लिए इधर उधर भटकना पड़ा। बिना बिजली के कामकाज प्रभावित हुआ। लोगों को खासी मुशिकलों का सामना करना पड़ा। दोपहर को दो बजे के करीब फॉल्ट दूर होने के बाद बिजली आई। तब जाकर लोगों ने राहत महसूस की। शहर, देहात कस्बा में बिजली संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी लाइन में फॉल्ट तो कभी लाइनों में कोहरे के चलते ब्रेक डाउन हो रहे हैं। इस कारण कई कई घंटे बिजली गुल हो रही है। इसका खामियांजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। रविवार की सुबह शहर के आगरा रोड पर टॉप के ...