खगडि़या, दिसम्बर 21 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के सबसे व्यस्त सड़क एनएच 31 किनारे वाहनों की बेरोकटोक पार्किंग की जा रही है। शहर के बलुआही बस स्टैंड के समीप सड़क किनारे ही वाहनों को खड़ा कर बदस्तूर पार्किंग कभी भी बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे में सड़क किनारे वाहनों के पार्क किए जाने से रोकने के लिए अधिकारियों को लेकर ठोस पहल करनी होगी। जिससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं खत्म हो सके। उल्लेखनीय है कि जब जिले के विभिन्न क्षेत्र समेत बेगूसराय की ओर जाने के लिए वाहनों का निर्धारित समय होता है तो वाहन चालक वाहनों को बस स्टैंड से निकालकर एनएच 31 के किनारे खड़ा कर देते हैं और इसके बाद यात्रियों को बैठाने का सिलसिला जारी होता है। जिससे सड़क किनारे वाहनों के खउ़ा होने के कारण मुख्य सड़क अतिक्रमित हो जाता है। जबकि एनएच 31 देश के विभिनन क्षेत्र को जोड़ती है...