मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के एक बड़े ज्वेलर्स के यहां आयकर विभाग की टीमों का दो दिन से सर्वे चल रहा है। छाता बाजार चौक स्थित इस ज्वेलर्स के दो प्रतिष्ठानों पर गुरुवार की रात से ही सर्वे हो रहा है। शनिवार को भी सर्वे जारी रहने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई हो रही है। मुजफ्फरपुर में आयकर विभाग के सहायक निदेशक (अन्वेषण) राज किशोर गुप्ता के नेतृत्व में विभाग की दो टीमें अलग-अलग सर्वे कार्य में लगाई गई हैं। जिन दो प्रतिष्ठानों में सर्वे हो रहा है, वे सगे भाइयों के नाम पर है। दोनों के ठिकानों पर पहुंची टीमें वहां से जेवरात के खरीद-बिक्री के दस्तावेजों को खंगालने में जुटी हैं। दोनों प्रतिष्ठानों से कुछ कच्चे और पक्के बिल मिले हैं। उनका मिलान आयकर विवरणी से किया जा रहा है...