संभल, सितम्बर 23 -- शहर के प्रमुख चौराहे इन दिनों ई-रिक्शा चालकों के अघोषित स्टैंड बन चुके हैं। सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशों के बावजूद ई-रिक्शा चालक खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। आदेश था कि शहर के प्रमुख चौराहों से 50 मीटर दूर ई-रिक्शा खड़े किए जाएं, लेकिन यह आदेश अब सिर्फ कागजों तक सीमित होकर रह गया है। ई-रिक्शा चालक मुख्य चौराहों पर खड़ा कर यात्रियों का इंतजार करते हैं। जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। उसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। शहर के प्रमुख चन्दौसी चौराहा, चौधरी सराय व शंकर कालेज चौराहों पर बेतरतीब खड़े ई-रिक्शा न सिर्फ यातायात व्यवस्था को बाधित कर रहे हैं, बल्कि स्थानीय व्यापार को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। बीते दिनों सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी ने यातायात...