हाथरस, जनवरी 26 -- शहर के पंद्रह सौ बिजली चोर नहीं पहुंच रहे राजस्व निर्धारण के लिए -(A) शहर के पंद्रह सौ बिजली चोर नहीं पहुंच रहे राजस्व निर्धारण के लिए जिले में बिजली चोरी को रोकने के लिए चलाया गया अभियान 21 सौ पर दर्ज हुए थे मुकदमे अब बिजली चोरों को ओटीएस में दिया जा रहा पचास प्रतिशत छूट का लाभ, चल रही तलाश हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। बिजली विभाग के द्वारा ओटीएस में बिजली चोरों को राजस्व निर्धारण पर पचास प्रतिशत की छूट दी जा रही है। सबसे खास बात यह है कि शहर के पंद्रह सौ बिजली चोर कार्यालय में राजस्व निर्धारण का लाभ लेने नहीं पहुंच रहे हैं। इस कारण विभाग को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व नहीं मिल रहा है। अब विभागीय कर्मी बिजली चोरों की तलाश कर रहे हैं। ताकि ओटीएस में राजस्व के ग्राफ को बढ़ाया जा सके। बिजली विभाग के द्वारा 65 बिजलीघरों के जरिए द...