प्रयागराज, अगस्त 26 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में नौ स्थानों पर पार्किंग बनाई जाएगी। पार्किंग प्रबंधन समिति ने इसके लिए नौ स्थानों को चिह्नित किया है। नगर निगम और यातायात विभाग के अधिकारी पार्किंग स्थलों का सर्वे करेंगे। सर्वे के बाद टेंडर के जरिए पार्किंग स्थल के संचालन की जिम्मेदारी प्राइवेट संस्थाओं को पार्किंग दी जाएगी। नगर निगम स्थित प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सभागार में मंगलवार को नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्किंग स्थल के लिए एमजी मार्ग, ड्रमंड रोड, सरदार पटेल मार्ग, बीएचएस के पास, पीडी टंडन मार्ग, थार्नहिल रोड, स्वरूपरानी मार्ग, कचहरी रोड तथा सेंट जोसेफ स्कूल के पास पार्किंग स्थल के तौर पर चिह्नित किया गया है। बैठक के बाद अपर नगर आयुक्त अरविंद राय ने बताया कि...