जमशेदपुर, दिसम्बर 18 -- शहर के निजी स्कूलों में नर्सरी और एलकेजी में नामांकन के लिए लॉटरी प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। जिला शिक्षा विभाग को ज्यादातर स्कूलों ने लॉटरी की तिथियां सौंप दी हैं। नौनिहालों के एडमिशन की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। निजी स्कूलों में पांच जनवरी से 16 जनवरी के बीच लॉटरी कराई जाएगी। जिला शिक्षा विभाग के अनुसार, अधिकांश स्कूलों ने लॉटरी की तिथि और समय विभाग को दे दिए हैं। हालांकि, कुछ स्कूलों में अभी तिथि तय नहीं है। स्कूलों ने लॉटरी की समय-सारणी तो सौंपी है, लेकिन लॉटरी की प्रक्रिया किस तरह होगी, इसकी जानकारी विभाग को नहीं दी गई है। विभाग की ओर से सभी स्कूलों को 25 दिसंबर तक लॉटरी से जुड़ी पूरी जानकारी भेजने का निर्देश दिया गया है। तय तिथियों के अनुसार, जिला शिक्षा विभाग लॉटरी के दौरान पर्यवेक्षक टीम गठित करेगा, जिसक...