एटा, जून 8 -- एटा। शहर के तीन पार्कों में लोगों को ओपन जिम की सुविधा मिलेगी। जिससे व्यायाम करने में आसानी होगी। लोग निशुल्क ओपन जिम का पूरा लाभ उठा सकेंगे। अभी शहर के किसी भी पार्क में व्यायाम की व्यवस्था नहीं है। इससे सुबह-शाम पार्कों में टहलने आने वाले युवाओं और बुजुर्गों को व्यायाम करने में असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। इस समस्या की गंभीरता को देखते हुए नगर पालिका ने शहर के तीन मुख्य पार्कों में ओपन जिम खोलने का निर्णय लिया है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुधा गुप्ता के अनुसार शहर के मेहता पार्क, सुनहरी नगर पार्क और शहीद पार्क में कुल 10-10 लाख के बजट से ओपन जिम का निर्माण कराया जाएगा। जिसका शहर के लोग निशुल्क उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि ओपन जिम के लिए बजट नगर पालिका को मिल गया है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर जिम का निर्माण...