सीवान, जनवरी 22 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के जेपी चौक पर जिला कांग्रेस की ओर से बुधवार को मानव श्रृंखला बनाई। मानव श्रृंखला में शामिल कांग्रेस नेता सड़क सुरक्षा को लेकर हाथों में तख्तियां व बैनर लिए हुए थे। मौके पर मौजूद कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति समाज का धरोहर है। लापरवाही से गाड़ी चलाने या सड़क-सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करने से अगर किसी व्यक्ति की दुर्घटना में असमय जान चली जाती है तो वह न केवल उस परिवार की क्षति होती है वरन वह पूरे समाज और राष्ट्र का नुकसान होता है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि विगत दिनों पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिला परिवहन पदाधिकारी से मिलकर बबुनिया रोड में मखदुम सराय मोड़ के समीप अक्सर होने वाले एक्सीडेंट का ख्याल करते हुए आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो ...