छपरा, अगस्त 29 -- छपरा, एक संवाददाता। शहर के निचला रोड के बाद अब चिकटोली व करीमचक में भी बाढ़ की पानी घुस गया है। इन जगहों पर पानी के घुसने से लोग सहमे हुए है। हालांकि इस पानी से कोई खतरे की संभावना नहीं है। निगम की ओर से सूचना मिलने के बाद तीन जगहों पर मिट्टी से भरकर बांध बाधा गया। इधर बताया जाता है कि बांध व केवारां में लिंक रहने के कारण यह पानी प्रवेश किया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...