मेरठ, सितम्बर 17 -- इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान फॉर मेरठ 2025 में शामिल किए गए शहर के चार प्रमुख चौराहों तेजगढ़ी, बच्चा पार्क, हापुड़ अड्डा और कमिश्नरी आवास चौराहे का जल्द कायाकल्प शुरू हो जाएगा। मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने इन चारों चौराहों के टेंडर जारी कर दिए हैं। 10 अक्टूबर को टेंडर खोले जाएंगे। चारों चौराहों के विकास पर करीब 20 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इन सभी चौराहों का तकनीकी सुधार के साथ ही सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए मेडा अवस्थापना निधि खर्च करेगा। सबसे ज्यादा खर्च हापुड़ अड्डा चौराहे पर 5.20 करोड़ रुपये होगा। इसके अलावा तेजगढ़ी चौराहे पर 2.07 करोड़, कमिश्नरी चौराहे पर 2.39 करोड़ और बच्चा पार्क चौराहे का 3.05 करोड़ का टेंडर जारी हुआ है। इसके अलावा करीब 7 करोड़ रुपये से चौराहों पर यूटिलिटि शिफ्टिंग यानि विद्युत लाइनें, यूनि...