लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- शहर के मोती नगर कॉलोनी निवासी कृष्ण जी मिश्रा को हाल ही में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय से संबद्ध सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र की जूनियर रिसर्च फेलोशिप से नवाज़ा गया है। यह प्रतिष्ठित फेलोशिप उन्हें थारू जनजाति की कला, तहज़ीब और जीवनशैली पर किए गए गहन शोध कार्य के लिए प्रदान की गई है। आने वाले दिनों में दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में उन्हें औपचारिक रूप से सम्मानित किया जाएगा। जिले के कई शिक्षकों और शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने कृष्ण जी मिश्रा की इस उपलब्धि पर बधाई दी है। मिश्रा के पूर्व कॉलेज डीएस इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने उनकी सफलता पर बधाई दी और इसे जिले के लिए गर्व की उपलब्धि बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...