मेरठ, जनवरी 15 -- शहर के कई वार्डों में बीते एक महीने से पानी की पाइपलाइन टूटी पड़ी है। जिससे सड़कों पर जलभराव हो रहा है। इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। हालात यह हैं गलियों और मुख्य सड़कों पर हर समय पानी भरा रहने से आवागमन मुश्किल हो गया है और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वार्ड संख्या 56, 54 और वार्ड 70 सहित कई इलाकों में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त है। पाइप से लगातार पानी बहने के कारण हजारों लीटर स्वच्छ पेयजल रोजाना बर्बाद हो रहा है, वहीं दूसरी ओर कई मोहल्लों में पानी का प्रेशर कम होने से लोगों को पीने के पानी की समस्या भी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है नगर निगम और जलकल विभाग में कई बार शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से लोगों में...