प्रयागराज, दिसम्बर 27 -- शहर के कई इलाकों में बिजली विभाग की ओर से जर्जर तार बदलने का काम चल रहा है। इसके कारण ठेकेदार शट डाउन लेकर काम कर रहे हैं। 28 और 29 दिसंबर को फोर्ट रोड उपकेंद्र के तहत काम होगा। इस दौरान अल्लापुर के रामानंद नगर, बुद्धूमिया, पटेल चौराहा, शिवपुरी मार्ग, दीपा गेस्ट हाउस, लालता चौराहा, ऊंट वाली गली और सब्जी मंडी आदि मोहल्लों में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं, बेली उपखंड के बेली रोड पर स्थित एक ट्रांसफार्मर में तेल लीक हो रहा है। इसके मरम्मत के लिए रविवार सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक काम होगा। इसके कारण संबंधित मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...