गया, अगस्त 26 -- सर्किट हाउस के सभागार में मंगलवार को शहर के वार्डों में संचालित केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने विकास मित्रों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि गया नगर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजनों को आच्छादित करना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कई मोहल्लों में अब भी ऐसे लोग हैं जो किसी कारणवश इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। ऐसे पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में विकास मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने निर्देश दिया कि प्रत्येक विकास मित्र प्रतिदिन कम से कम 50 घरों का दौरा करें जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्येक वार्ड मे...