गुड़गांव, जून 11 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गर्मी बढ़ने के साथ मिलेनियम सिटी में बिजली की कटौती शुरू हो गई है। बुधवार को करीब 100 इलाकों में बिजली के दो से छह घंटे की अघोषित कटौती हुई। इस वजह से लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। पिछले एक सप्ताह से बिजली की मांग 1600 से 1700 मेगावाट चल रही थी। बुधवार को इस मांग में अचानक बढ़ोतरी हो गई। 2058 मेगावाट तक मांग पहुंचने के साथ बिजली का बुनियादी ढांचा गड़बड़ा गया। सेक्टर-72 के 220 केवीए क्षमता के बिजली घर में ट्रांसफार्मर गर्म हो गए। ऐसे में सेक्टर-46, 52, 56, 69, पचगांव आदि बिजली घरों के अंतर्गत आ रही कॉलोनी, सोसाइटी और गांवों में बिजली के रोटेशनल कट लगना शुरू हो गए। दोपहर के समय करीब दो से तीन घंटे तक बिजली सप्लाई ठप रही। बुधवार दोपहर को सेक्टर-45, 46, 46, 51, 52, 53, 54, 55, 56, 57...