मधुबनी, जनवरी 11 -- मधुबनी,। शहर की सड़कों पर भारी जलजमाव से शहरवासियों का जीना मुहाल हो गया है। नाला बने सड़क पर घरों का गंदा व मलवा वाला पानी बह रहा है। नगर निगम प्रशासन लगातार जलजमाव से शहरवासियों की मुक्ति दिलाने का दम भरता है। लेकिन हालात दिनोंदिन बत्तर होते जा रही है। शहर के आधे दर्जन से अधिक इलाकों में लगातार जल जमाव ने जनजीवन को नारकीय बना दिया है। कीर्तन भवन रोड, गदियानी बाजार, गौशाला चौक जाने वाली सड़क, शंकर चौक के आगे मंदिर से चभच्चा मोड़ रोड को जोड़ने वाली गली सहित कई प्रमुख मार्गों पर महीनों से पानी जमा है। नालों से पानी की निकासी नहीं होने के कारण सड़कें नाले में तब्दील हो चुकी हैं। घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है, जिससे पूरे इलाके में बदबू और गंदगी का माहौल है। हालात ऐसे हैं कि लोगों को मजबूरी में इसी गंदे पानी स...