सीवान, अक्टूबर 11 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के आठ प्रशिक्षण स्थलों पर मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तहत शुक्रवार से शुरू हुआ। प्रशिक्षण सत्र में पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी एक, मतदान पदाधिकारी दो, मतदान पदाधिकारी तीन व माइक्रो प्रेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। शहर के इस्लामिया उच्च विद्यालय, जीडीके उच्च विद्यालय रसीद चक मठिया, राजा सिंह कॉलेज, राजदेव सिंह कॉलेज, मध्य विद्यालय नया बाजार उर्दू, आदर्श वीएम मध्य विद्यालय, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय व डीपीआर डिग्री कॉलेज में प्रशिक्षण कार्य शुरू हुआ। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम, वीवीपैट का हैंड्स ऑन कराया गया, जिसे मतदान पदाधिकारी बीयूं,सीयू व वीवी पैट को स्वयं कनेक्शन कर ईवीएम को संचालित करते देखे गए। मुख्य प्रशिक्षक ने बताया कि पहले दिन ...