मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाइकर्स गैंग पर लगाम के लिए शहर के एंट्री प्वाइंट पर फिर से चेक पोस्ट शुरू होगा। शहर में बनारस बैंक चौक और मरीन ड्राइव सहित आठ जगहों पर चेक पोस्ट लगाए जाएंगे। चेकपोस्ट पर बैरिकेडिंग लगाकर बाइक सवार संदिग्धों का सत्यापन और धर-पकड़ की जाएगी। साथ ही उधर से गुजरने वाले सभी गाड़ियों पर नजर रखी जाएगी। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने नगर क्षेत्र के सभी संबंधित एसडीपीओ और थानेदारों से इसका फीडबैक लिया है। उनका कहना है कि इसका उद्देश्य सुरक्षा और निगरानी बढ़ाना है। सिटी एसपी ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। चेक पोस्ट पर, पुलिस कर्मी लोगों और वाहनों की जांच करेंगे, ताकि असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके। इससे शहर में आने-जाने वालों की न...