मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरनगर। त्योहारी सीजन में शहर की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए नगर पालिका की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है। इस अभियान में अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया है। पालिका की टीम ने अतिक्रमण का कुछ सामान भी जब्त किया है। शुक्रवार को नगर पालिका की टीम ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है। पालिका की टीम ने यह अभियान मालवीय चौक से शुरू किया गया है। मालवीय चौक से झांसी रानी पार्क तक सड़क पर खडे फल, सब्जी, चाट आदि के ठेलों को सख्ती के साथ हटाया गया है। इसके बाद पालिका की टीम ने शिव चौक से हनुमान मंदिर और मीनाक्षी चौक तक इस अभियान को चलाया है। इस दौरान फूल माला विक्रेताओं को हटाया गया है। मीनाक्षी चौक पर कई ठेलों को हटाया गया है। अतिक्रमण के बाद उक्त स्थानों ...