हाजीपुर, अगस्त 30 -- हाजीपुर । हिंदुस्तान प्रतिनिधि शहर को की सूरत बिगाड़ने वाले और बेतरतीब वाहन खड़ा करने वाले चालकों को सुधारने के लिए जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर बेतरतीब तरीके से खड़े ई-रिक्शा और टेंपो चालकों पर कार्रवाई करते हुए जिला परिवहन विभाग ने चालान काटा। इसके साथ ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को शख्स हिदायत दी गई कि सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहन नहीं लगाएं, अन्यथा चालान कटेगा। यही नहीं नाबालिग ई-रिक्शा चालकों पर भी कार्रवाई की तैयारी है। शुक्रवार को शहर के कई स्थानों पर जाम लगने से आम लोगों के साथ-साथ पदाधिकारियों को भी जाम से परेशान होना पड़। शहर के मुख्य चौक चौराहे पर बेतरतीब ढंग से लगाए गए ई-रिक्शा एवं टेंपो के कारण यह जाम लगता रहता है। इसको लेकर जिलाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश ...