टिहरी, अक्टूबर 27 -- शहर की सांस्कृतिक शून्यता को दूर करने के लिए नवयुवक अभिनय श्रीराम कृष्ण लीला समिति टिहरी की ओर से वर्षभर रामलीला समेत अन्य गतिविधियां करेगी। जिसमें प्रत्येक कार्यक्रम को दिव्यता और भव्यता से मनाने के साथ पूरे शहर वासियों को भी इन कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा। एक नवंबर को इगास बग्वाल को भी धूमधाम से मनाया जाएगा। समिति के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल समेत अन्य पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि समिति की ओर से रामलीला के अलावा वर्षभर होने वाले सनातन संस्कृति से जुड़े त्योहारों व अन्य पौराणिक पर्वों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिससे नई टिहरी शहर की सांस्कृतिक शून्यता को दूर किया जा सके। कहा कि पुरानी टिहरी की तरह नई टिहरी शहर को भी संस्कृतिक कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा। बताया कि समिति की ओर से वर्ष के प्रार...