प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- प्रयागराज, संवाददाता। प्रयागराज धार्मिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक व पर्यटन की दृष्टि से समृद्ध शहर है। मुझे यहां आए तीन माह हुए इस दौरान देखा कि यहां के दर्शनीय और ऐतिहासिक स्थलों से आम लोगों को परिचित कराने की काफी जरूरत है। यहां आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को कला-संस्कृति से रूबरू कराया जाना चाहिए। जब भी आपके परिचित व रिश्तेदार घर आएं तो उन्हें भी शहर की विरासत के बारे में बताएं और उन्हें यहां दर्शनीय स्थलों को दिखाने भी ले जाएं। यह बातें बुधवार को मंडलायुक्त व इलाहाबाद संग्रहालय की निदेशक सौम्या अग्रवाल ने संग्रहालय परिसर में विरासत यात्रा का शुभारंभ करते हुए कही। इलाहाबाद संग्रहालय तथा सांस्कृतिक संस्था धारा और धरोहर की ओर से आयोजित विरासत यात्रा को मंडलायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विशिष्ट अतिथि एयरफो...