हापुड़, अक्टूबर 6 -- शहर की यातायात व्यवस्था सोमवार को दिन निकलते ही धड़ाम हो गई। स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शहर के प्रमुख तहसील चौपला पर एकाएक वाहनों का दवाब बढ़ गया। परिणामस्वरूप शहर में भीषण जाम लग गया। मिनटों का सफर पूरा करने के लिए लोगों को काफी इंतजार करना पड़ा। दोपहर बाद तक शहर का जाम खुलवाने का प्रयास जारी रहा। शहर में जगह-जगह हुआ अतिक्रमण अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। अतिक्रमण के कारण चौड़ी सड़क सिकुड़ती जा रही है। इसके बाद भी अफसर इस गंभीर होती समस्या की तरफ ध्यान देने के लिए तैयार नहीं है। सोमवार को भी अतिक्रमण और एकाएक सड़क पर वाहनों का दवाब बढ़ने से शहर की यातायात व्यवस्था एकबार फिर धड़ाम हो गई। तहसील चौपला पर जाम लगने से शहर की कचहरी रोड, गढ़-दिल्ली रोड, बुलंदशहर रोड और मेरठ तिराहा पर भी जाम ल...